कोरोना तो बस लक्षण है देश पहले से बीमार है (Corona is Just a Symptom, Country is already ill - Hindi Poem)
सोशल मीडिया का इस दौर में अजब ही हाल है,
जिसे देखो वही भ्रम और दुष्प्रचार का शिकार है,
नफ़रत फर्जीवाड़े का फलता फूलता व्यापार है,
कोरोना तो बस लक्षण है देश पहले से बीमार है.
जिधर देखो उधर एक अजीब सा मायाजाल है,
एक दूसरे के खिलाफ भड़काऊ विचार है,
नेता मज़े में और गरीबों का हाल तार तार है,
कोरोना तो बस लक्षण है देश पहले से बीमार है.
धर्म के नाम पर झूठी खबरों का अंबार है,
नेताओं का युवाओं को यही पुरस्कार है,
बिक चुकी है मीडिया, दहशतगर्दों का अंबार है,
कोरोना तो बस लक्षण है देश पहले से बीमार है.
*******
Image Credits : Pixabay
For more information & feedback write email at : pktipsonline@gmail.com