क्षमा मांगता हूं ( I Say Sorry - Hindi Poem )

लगी बंदिशें जब, हुआ इल्म मुझको,
कि दिया दर्द जिसको क्षमा मांगता हूं,

मुझे माफ़ करना ऐ उड़ती सी तितली,
जो तुमको था घेरा घने शाख से मैं, 
इक प्यारी सी चींटी का परिवार छिना,
जो कागज की कश्ती पे उसको बिठा के,

पता बचपनों में कहां था किसी को,
समझ आई अब जो क्षमा मांगता हूं.

वो चिड़ियां को दाना जो डाला था मैंने,
थी साजिश की उसको पकड़ना है ऐसे, 
जो छोटी सी मुट्ठी को पानी में डाला,
और मछली के बच्चे को बाहर निकाला,

अभी जो ये सोचा तो एहसास आया,
किया काम ऐसा क्षमा मांगता हूं.

पतंगों को पत्थर के फंदे में लेकर,
वो छिप के छतों से जो मांझा चुराया,
जो पैसे गिरे थे कहीं पे जमीन पर,
उठाया था मैं सबकी नज़रें बचाकर,

था उम्र का तकाज़ा अभी याद आया,
नहीं देर अब भी क्षमा मांगता हूं.

वो मम्मी के बिस्कुट छुपाए हुए थे,
जो मैंने दुपहरी में चुपके से खाया,
थी जब मुझको इक दिन जरा सी जरूरत,
तो गुल्लक के पैसे को पिन से निकला,

भला ये भी किस्सा कहां याद रहता,
अभी याद आया क्षमा मांगता हूं.

******

रचनाकार - प्रमोद कुमार कुशवाहा

Image Credits : Pixabay


For more information & feedback write email at : pktipsonline@gmail.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कश्मीर : धरती का स्वर्ग (Trip to Kashmir : Paradise on Earth - Hindi Blog)

मालवण : सिंधुदुर्ग की शान ( Trip to Malvan - Hindi Blog )

चित्रकूट : जहाँ कण कण में बसे हैं श्रीराम (Trip to Chitrakoot - Hindi Blog)

श्रीनगर : एक खूबसूरत शाम डल झील के नाम (A Memorable Evening in Dal Lake Srinagar - Hindi Blog)

महाबलेश्वर और पंचगनी : एक प्यारा सा हिल स्टेशन (Trip to Mahabaleshwar & Panchgani - Hindi Blog)

समुद्र में मोती : अंडमान निकोबार द्वीप समूह की यात्रा (Andaman Trip - Hindi Blog)

पालखी : पंढरपुर की धार्मिक यात्रा(Palkhi Yatra to Pandharpur - Hindi Blog)

प्राचीन गुफाओं और मंदिरों का शहर : बादामी, पट्टदकल और ऐहोले (Trip to Badami, Pattadkal & Aihole - Hindi Blog)

कास पठार : महाराष्ट्र में फूलों की घाटी (Trip to Kaas Plateau : Maharashta's Valley of Flower-Hindi Blog)

ऊटी और कुन्नूर : नीलगिरी का स्वर्ग (Trip to Ooty & Coonoor - Hindi Blog)